-
Hema Malini Sunny Deol Wife: देओल परिवार बॉावुड का चर्चित नाम रहा है। धर्मेंद्र (Dharmendra) से सनी देओल और हेमा मालिनी ने ईशा देओल (Esha Deol) तक, परिवार के कई सदस्यों ने फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई। हालांकि धर्मेंद्र की दोनों बहुएं फिल्मों से हमेशा दूर ही रहीं। आइए जाने सनी देओल की पत्नी से जुड़ी कुछ बातें:
-
सनी देओल ने साल 1984 में लंदन की रहने वाली लिंडा से शादी रचाई। शादी के बाद लिंडा ने नाम बदलकर पूजा देओल कर लिया। दोनों के दो बच्चे हैं।
-
सनी देओल की पत्नी पूजा लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। सुपरस्टार की पत्नी होने के बावजूद भी वह हमेषा फिल्मी पार्टियों और फंक्शन्स से दूर ही रहीं।
-
सनी देओल का नाम कई अभिनेत्रियों संग जुड़ा। इसमें डअमृता सिंह से लेकर डिंपल कपाड़िया तक का नाम शामिल है। डिंपल को लेकर सनी देओल का पत्नी पूजा काफी परेशान रहा करती थीं।
-
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा ना सनी देओल से साफ कह दिया था कि या तो वह डिंपल से सारे रिश्ते खत्म कर लें या फिर उनसे तलाक ले लें। सनी देओल ने अपन परिवार के साथ रहना चुना था।
-
सनी देओल के अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी से सालों रिश्ते खराब रहे। सनी के कारण ही पूजा भी कभी हेमा मालिनी से बहुत ज्यादा करीब नहीं जा पाईं। हेमा मालिनी और पूजा देओल में गिनती की ही मुलाकतें हो पाई हैं।
-
पूजा के हेमा मालिनी से संबंध बहुत खास ना होने का एक कारण ये भी रहा कि धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा मालिनी को सख्त हिदायत थी कि वह अपने पति के पहले परिवार से दूर ही रहेंगी।
-
Photos: Social Media
